खूब करले जोड़ कर ले तोड़
आजमा ले नुस्खे सभी
याद रख पर भूल मत के
कल न आयेगा कभी
आज की बरसात सच है
आज का गुलशन सजा
फ़िक्र कल की क्या करे तू
कल का जब कुछ न पता
आज जो है वो है तेरा
स्वपन से बहार निकल
करले जो करना तुझे है
आज बेहतर न की कल
भूल जा बीते हुए को
सोच मत कल का अधिक
कल जियेगा कल हंसेगा
कल न आयेगा कभी
आजमा ले नुस्खे सभी
याद रख पर भूल मत के
कल न आयेगा कभी
आज की बरसात सच है
आज का गुलशन सजा
फ़िक्र कल की क्या करे तू
कल का जब कुछ न पता
आज जो है वो है तेरा
स्वपन से बहार निकल
करले जो करना तुझे है
आज बेहतर न की कल
भूल जा बीते हुए को
सोच मत कल का अधिक
कल जियेगा कल हंसेगा
कल न आयेगा कभी
No comments:
Post a Comment