सब में है भगवान रे मनवा
सब में है भगवान
नाम रूप का फर्क है केवल
सब है एक समान रे मनवा
सब में है भगवान
लहर-लहर में सागर जैसे
अलग अलग बस नाम रे मनवा
सब में है भगवान
नर नारी हो पेड़ हो पंछी
कण-कण में विधमान रे मनवा
सब में है भगवान
प्रेम बहे नस नस में जैसे
प्रेम प्रभु का नाम रे मनवा
सब में है भगवान
सब में है भगवान रे मनवा
सब में है भगवान
No comments:
Post a Comment