जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
हृदय उजाड़ पड़ा है कैसे
फूले थे जिसमे पुष्प सुनहरे
उन पुष्पों की मतवाली देवी
एक मात्र स्वामिनी चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
प्रेम का नाम जुड़ा है उस से
सोचू अब भी उसके क़िस्से
बीते कल में जीने मुझको छोड़ ! वो कैसे चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
न भाये संसार की माया
सबमे ढूंढो उसकी छाया
दिन डूबा वो छाया मेरी चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
हूँ जीवित मैं कैसे ? लिखता ?
कैसे हूँ हँसता गाता?
प्राणो की वो प्राण पियारी
प्राण छोड़ जब चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
हृदय उजाड़ पड़ा है कैसे
फूले थे जिसमे पुष्प सुनहरे
उन पुष्पों की मतवाली देवी
एक मात्र स्वामिनी चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
प्रेम का नाम जुड़ा है उस से
सोचू अब भी उसके क़िस्से
बीते कल में जीने मुझको छोड़ ! वो कैसे चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
न भाये संसार की माया
सबमे ढूंढो उसकी छाया
दिन डूबा वो छाया मेरी चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
हूँ जीवित मैं कैसे ? लिखता ?
कैसे हूँ हँसता गाता?
प्राणो की वो प्राण पियारी
प्राण छोड़ जब चली गई
जो थी मेरी स्वपन सुंदरी प्यारी न्यारी चली गई
संग अपने सब सपने मेरे लेकर कैसे चली गई
No comments:
Post a Comment