Thursday, November 28, 2013

बजरंगबली के चरणो में

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

जो आना है वो आएगा
जो जाना है वो जायेगा
इस रंग बदलती दुनिया में
अब और न हमको भटकने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

बजरंगबली अब आजाओ
भक्तो कि लाज बचा जाओ
इस बाजारों के मेले में
अब और न हमको बिकने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

संकट से तूने उबारा है
हर पल तेरा ही सहारा है
तेरे चरणो में मुक्ति पाऊँ
अब और न हमको सिसकने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे

No comments:

Post a Comment