Thursday, November 28, 2013

बजरंगबली के चरणो में

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

जो आना है वो आएगा
जो जाना है वो जायेगा
इस रंग बदलती दुनिया में
अब और न हमको भटकने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

बजरंगबली अब आजाओ
भक्तो कि लाज बचा जाओ
इस बाजारों के मेले में
अब और न हमको बिकने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

संकट से तूने उबारा है
हर पल तेरा ही सहारा है
तेरे चरणो में मुक्ति पाऊँ
अब और न हमको सिसकने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे
जो होता है सो होने दे , जो होता है सो होने दे

बजरंगबली के चरणो में सर रखकर हमको सोने दे

Friday, November 1, 2013

एहसास


ज़िन्दगी बदल गई मेरी मुझे जीना आगया।

हवा में मेहक सी जान पड़ती है
फ़िज़ा में एक चहक सी जान पड़ती है
हर कोई जैसे मुस्कुरा रहा हो
मन ही मन कोई प्यारा गीत गुनगुना रहा हो
क्या खूब है ये बदला हुआ मिज़ाज़
तसल्ली सी है जैसे जी रहा हु आज

चलते चलते जैसे मंज़िल पे पैर आगया
ज़िन्दगी बदल गई मेरी मुझे जीना आगया।