Tuesday, January 18, 2011

मैं और मेरे रास्ते

रास्ते ही रास्ते देखूं जहाँ हैं रास्ते 
क्यों मंजिलें दिखती नहीं चल पडूं जिनके वास्ते 
धूमिल पड़ी सी एक छवि 
क्यों दिख रही है ना कहीं 
जिसको में बढ़ के पा सकूं 
अपना जिसे बना सकूं
क्यों धुंध ये छटता नहीं
रास्ता है के कटता नहीं
वैसे के वैसे हैं, के क्यों 
कमते  नहीं ये फासले
रास्ते ही रास्ते देखूं जहाँ हैं रास्ते 
क्यों मंजिलें दिखती नहीं चल पडूं जिनके वास्ते 
चल पड़ा जो मैं  अगर 
पा जाऊँगा मंजिल मगर 
हर ओर जाती है नज़र 
क्यों ना रुकी उस राह पर 
जिस पर कदम बढ़ाके मैं 
पाजाऊं जो चाहूँ के मैं 
मीलों सफ़र भी ख़तम हो
एक कदम की शुरुवात से 
रास्ते ही रास्ते देखूं जहाँ हैं रास्ते 
क्यों मंजिलें दिखती नहीं चल पडूं जिनके वास्ते 

Thursday, January 13, 2011

चलो कोई तो बुरी आदत डालें

चलो कोई तो बुरी आदत डालें,
ज़िन्दगी इतनी साफ़ सुथरा अच्छी नहीं लगती

छुपाने को जो कुछ न हो, तो बताने में मज़ा ही क्या
आओ कोई तो राज़ पालें, ज़िन्दगी बिना राजों के अच्छी नहीं लगती

मिलादे सुरों में एक सुर अपना,कूद जाएँ समंदर में
ज़िन्दगी बैठकर किनारे अच्छी नहीं लगती..

बटोरें चाँद टुकड़े और बुने फिर ख्वाब एक अपना
ज़िन्दगी बिना क्वाबों के भी अच्छी नहीं लगती..

चलो कोई तो बुरी आदत डालें,
ज़िन्दगी इतनी साफ़ सुथरा अच्छी नहीं लगती..