प्यार तुम्हारा पाना मुश्किल
भूल तुम्हे भी जाना मुश्किल
याद तुम्हे बस करते करते
घुट घुट यूँ मर जाना मुश्किल
सपने सारे चूर हुए है
हिम्मत जैसे टूट गई है
सारी बातें भूल के लेकिन
थक कर यूँ रुक जाना मुश्किल
भूल तुम्हे भी जाना मुश्किल
याद तुम्हे बस करते करते
घुट घुट यूँ मर जाना मुश्किल
सपने सारे चूर हुए है
हिम्मत जैसे टूट गई है
सारी बातें भूल के लेकिन
थक कर यूँ रुक जाना मुश्किल