Sunday, April 10, 2016

उलझन

प्यार तुम्हारा पाना मुश्किल
भूल तुम्हे भी जाना मुश्किल
याद तुम्हे बस करते करते
घुट घुट यूँ मर जाना मुश्किल

सपने सारे चूर हुए है 
हिम्मत जैसे टूट गई है
सारी बातें भूल के लेकिन
थक कर यूँ रुक जाना मुश्किल  

Saturday, February 13, 2016

तेरी बाते

तेरे मेरे मेरे तेरे जीवन की सौगाते
अक्सर याद आती है तन्हाई मे तेरी बाते
कैसे बीते थे वो दिन कैसे बीती वो राते
अक्सर याद आती है तन्हाई मे तेरी बाते