Friday, July 3, 2015

सावन बदल गया

उड़ता बादल तेरा काजल
उड़ता बादल तेरा आँचल
उड़ता बादल मेरा दिल पागल
उड़ता बादल जैसे बीता कल

रिमझिम बूँदें हवा सुहानी
रिमझिम बूँदें जुल्फों का पानी
रिमझिम बूँदें क्यों हैं हैरानी
रिमझिम बूँदें आई याद पुरानी

फूल खिले ज्यूँ तुम मुस्काई
फूल खिले तुम बन कर आई
फूल खिले फिर भी तन्हाई
फूल खिले कुछ समझ न आई