आज बारिश का इंतज़ार नहीं
तुम जो यहाँ नहीं ।
बूंदों से लगाव नहीं
हवाओं से प्यार नहीं
आज कोई बहार नहीं
तुम जो यहाँ नहीं
कोई नई कहानी नहीं
कोई याद पुरानी नहीं
आज कोई बात नहीं
आज कोई आह नहीं
आज कोई राह नहीं
आज कोई गीत नहीं
आज कोई वाह नहीं
आज बारिश का इंतज़ार नहीं
आज कोई कसम नहीं
आज कोई रसम नहीं
आज कोई दर्द नहीं
आज कोई इलाज़ नहीं
आज कोई आस नहीं
आज कोई प्यास नहीं
आज कोई दूर नहीं
आज कोई पास नहीं
आज बारिश का इंतज़ार नहीं
तुम जो यहाँ नहीं ।
तुम जो यहाँ नहीं ।
बूंदों से लगाव नहीं
हवाओं से प्यार नहीं
आज कोई बहार नहीं
तुम जो यहाँ नहीं
कोई नई कहानी नहीं
कोई याद पुरानी नहीं
आज कोई बात नहीं
आज कोई जज़्बात नहीं
आज कोई आह नहीं
आज कोई राह नहीं
आज कोई गीत नहीं
आज कोई वाह नहीं
आज बारिश का इंतज़ार नहीं
तुम जो यहाँ नहीं ।
आज कोई कसम नहीं
आज कोई रसम नहीं
आज कोई दर्द नहीं
आज कोई इलाज़ नहीं
आज कोई आस नहीं
आज कोई प्यास नहीं
आज कोई दूर नहीं
आज कोई पास नहीं
अब कोई सपना नहीं
अब कोई अपना नहीं
अब कोई यार नहीं
अब किसी से प्यार नहीं
तुम जो यहाँ नहीं ।